राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में पूरे दिन तरसाने के बाद शाम को बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना

जोधपुर में उमस के चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन सोमवार शाम को हुई बारिश के बाद अब मौसम सुहाना हो चुका है.

Monsoon news jodhpur, मानसून न्यूज जोधपुर
शाम को बरसे बदरा

By

Published : Aug 25, 2020, 4:51 AM IST

जोधपुर. शहर में पिछले कई दिनों से बादलों का आना जाना लगा हुआ है. इसके चलते आमजन उमस से परेशान थी. सोमवार सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया. पूरे दिन भारी उमस के बाद दोपहर करीब 3 बजे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा.

शाम को बरसे बदरा

मौसम विभाग के अनुसार 30 एमएम पानी बरसा है. जोधपुर में इस बार मानसून की बारिश काफी कम हुई है. अगस्त माह में लगभग हर वर्ष मानसून की औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाता है, लेकिन इस बार अगस्त में भी बमुश्किल 2 से 3 दिन बारिश हुई है.

जोधपुर में सर्वाधिक बारिश भी अगस्त में ही होती है. अगस्त के 24 दिनों में अब तक जोधपुर में कुल 103 एमएम बारिश हुई है. जबकि हर वर्ष अगस्त में कुल बारिश 200 एमएम से ज्यादा होती है. जोधपुर में जून से सितंबर तक की अवधि मानसून सत्र माना जाता है. इन 4 माह में होने वाली बारिश को मानसून की बारिश मानते हैं.

पढ़ें-बाड़मेर में जोरदार बारिश, कई इलाकों में हुई जलभराव की समस्या

जून से अब तक कुल 217.5 एमएम बारिश हुई है, जबकि हर वर्ष 421 एमएम बारिश होती है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में अगस्त में औसत 190.2 एमएम बारिश होती है, जबकि इस बार अब तक केवल 103 एमएम बारिश हुई है. इससे पहले जून में 18.9 बारिश हुई है, जाे औसत 51.4 से 32.5 एमएम और जुलाई में 127.7 एमएम बारिश हुई है. जाे जुलाई के औसत 179.4 से 51.7 एमएम कम हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details