राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में आफत की बारिश, नगर निगम का सामुदायिक भवन धराशाई - rain came as a shock

जोधपुर शहर में बीते एक हफ्ते तक उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहा. ऐसे में अचानक बारिश तो हुई, लेकिन बारिश आफत बनकर आई. करीब 45 मिनट तक हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया. इतना ही नहीं पहले से जर्जर अवस्था में रहा जोधपुर नगर निगम के सामुदायिक भवन की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई.

भारी बारिश  जोधपुर शहर में बारिश  उमस भरी गर्मी  आफत बनकर आई बरसात  jodhpur news  etv bharat news  heavy rain  rain in jodhpur  rain in jodhpur city  rain came as a shock  humid summer
जोधपुर शहर में हुई झमाझम बारिश

By

Published : Aug 29, 2020, 3:40 PM IST

जोधपुर.शहर में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद लगभग एक हफ्ते तक उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहा. उमस भरी गर्मी ने आम जनता को काफी परेशान किया. लेकिन शनिवार को दोपहर अचानक तेज उमस के बाद शहर का मिजाज बदला और शहर के सभी इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली.

जोधपुर शहर में हुई झमाझम बारिश

बता दें कि जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों सहित आसपास के सभी इलाकों में जमकर बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक हुई बारिश से शहर के भीतरी इलाकों में पानी भर गया. शहरवासी इस बारिश से राहत तो जरूर महसूस किए, लेकिन थोड़ी बहुत असहजता भी सामने आई.

यह भी पढ़ेंःपरमाणु नगरी पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, अलसुबह से बरसात का दौर जारी

तेज बारिश से जोधपुर शहर के उदय मंदिर इलाके के आनंद सिनेमा के पास पुराने नगर निगम सामुदायिक भवन की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में गिर गई. गनीमत रही है भवन में कोई नही था, जिससे की बड़ा हादसा टल गया.

45 मिनट तक हुई लगातार बारिश ने नगर निगम द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोलकर रख दी. शहर के ड्रेनेज सिस्टम को फेल साबित कर दिया. बारिश में ही जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों में सड़कों पर नदियों की तरह पानी बहने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details