राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बढ़ते तापमान से आमजन परेशान, 42 डिग्री तक पहुंचा पारा

मारवाड़ क्षेत्र में एक बार फिर से मौसम ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 4 दिन तक जोधपुर के साथ साथ आस पास के इलाकों में भी मौसम शुष्क रहेगा जिसके कारण गर्मी बढ़ सकती है. जोधपुर में तापमान 42 डिग्री तक जा पहुंचा है.

जोधपुर का तापमान, Rajasthan temperature
जोधपुर में बढ़ते तापमान के कारण बढ़ेगी गर्मी

By

Published : Apr 26, 2021, 6:14 PM IST

जोधपुर.मारवाड़ में बढ़ते तापमान ने एक बार फिर आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 4 दिन तक जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा जिससे गर्मी बढ़ सकती है. वहीं 30 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई के प्रथम सप्ताह में आंधी और बारिश की गतिविधियों में एक बार पुनः बढ़ोतरी हो सकती है.

ऐसे में बढ़ते तापमान की मार झेलने के बाद आम जनता को राहत मिलने की संभावना है. आगामी 72 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को तापमान में वृद्धि होने से तेज गर्मी रही. जोधपुर सहित जोधपुर संभाग के अलग-अलग जगहों में पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया हैं.

पढ़ें-रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर होटल में घुसे दो पैंथर, मची अफरा-तफरी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मारवाड़ में तेज गर्मी बनी रहेगी तो वही सप्ताह के मध्य में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल और हवा चलने के कारण पारे में फिर गिरावट आ सकती है. सूर्य नगरी जोधपुर की बात करें तो जोधपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आसमान साफ होने के चलते सोमवार को जोधपुर में तेज धूप निकली और जोधपुर में दोपहर का पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया. साथ ही जोधपुर जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी गर्मी का दौर निरंतर रूप से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details