जोधपुर.मारवाड़ में बढ़ते तापमान ने एक बार फिर आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 4 दिन तक जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा जिससे गर्मी बढ़ सकती है. वहीं 30 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई के प्रथम सप्ताह में आंधी और बारिश की गतिविधियों में एक बार पुनः बढ़ोतरी हो सकती है.
ऐसे में बढ़ते तापमान की मार झेलने के बाद आम जनता को राहत मिलने की संभावना है. आगामी 72 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को तापमान में वृद्धि होने से तेज गर्मी रही. जोधपुर सहित जोधपुर संभाग के अलग-अलग जगहों में पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया हैं.