जोधपुर. रॉबर्ट वाड्रा और उसकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे मामले की याचिका पर बुधवार को जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत में समय की कमी की वजह से सुनवाई टल गई. वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी न्यायालय पहुंचे, जबकि ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी पहुंचे.
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली दोनों पक्षकारों के वकीलों ने कोर्ट से इस मामले में दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आगे बढ़ाने का आग्रह किया, लेकिन न्यायाधीश मनोज गर्ग ने समय की कमी के चलते सुनवाई से यह कहते हुए मना कर दिया, कि कोर्ट आज 3.30 बजे तक ही है. इसके बाद रस्तोगी ने कोर्ट से जनवरी में तारीख देने की मांग रखी. लेकिन कोर्ट ने 5 फरवरी मुकर्रर कर दी.
ये पढे़ंःहाल-ए-English Medium School: बच्चे तो अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन मुलभूत सुविधाओं से वंचित है विद्यालय, कुछ तो नाम ही कटवा लिए
बता दें, कि कोर्ट की सुनवाई तक रॉबर्ट वाड्रा और मौरीन वाड्रा की गिरफ्तारी पर भी रोक जारी रहेगी. वहीं रस्तोगी ने बताया, कि इस मामले में लगातार 20 सुनवाई हो चुकी है. वहीं ईडी के वकील आरडी रस्तोगी की ओर से वाड्रा की जमानत याचिका रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र पर अबतक सुनवाई नहीं हो पाई है.
ये पढे़ंः Bomb ब्लास्ट: 13 आतंकी, तीन फरार 3 जेल में और 5 के खिलाफ फैसला आज, 2 का हो चुका एनकाउंटर
बता दें, कि बीकानेर के कोलायत के जमीन से जुड़े स्काई हॉस्पिटैलिटी मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मॉरीन वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर में पूछताछ की थी. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही है.