जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे मामले की याचिका पर बुधवार को जस्टिस विजय विश्नोई की अदालत में सुनवाई टल गई. वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी हाईकोर्ट में नहीं पहुंचे. इसके कारण उनके सहयोगियों ने कोर्ट में सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया.
कोर्ट में ईडी की ओर से मौजूद भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा, कि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पिछली सुनवाई पर स्वयं 5 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आए. ऐसे में इस मामले पर मौजूद बचाव पक्ष के अधिवक्ता पक्ष रखें, ताकी बहस हो सके. लेकिन न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 5 मार्च तय कर दी. साथ में यह भी आदेश दिया, कि इस मामले में सुनवाई अब आगे स्थगित नहीं होगा. रस्तोगी ने बताया, कि इस मामले में 18 बार सुनवाई स्थगित हो चुकी है.