राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर लैंड डील केस : मनमाफिक तारीख लेने के बावजूद रॉबर्ट वाड्रा के वकील नहीं पहुंचे कोर्ट, अब 5 मार्च को अगली सुनवाई - Jodhpur news

रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे मामले की याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई. कोर्ट ने अब 5 मार्च को सुनवाई तय की है. साथ ही ये आदेश भी दिया है, कि अब सुनवाई आगे स्थगित नहीं होगी.

रॉबर्ट वाड्रा की सुनवाई टली ,Rajasthan High Court News
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली

By

Published : Feb 5, 2020, 6:33 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे मामले की याचिका पर बुधवार को जस्टिस विजय विश्नोई की अदालत में सुनवाई टल गई. वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी हाईकोर्ट में नहीं पहुंचे. इसके कारण उनके सहयोगियों ने कोर्ट में सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया.

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली

कोर्ट में ईडी की ओर से मौजूद भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा, कि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पिछली सुनवाई पर स्वयं 5 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आए. ऐसे में इस मामले पर मौजूद बचाव पक्ष के अधिवक्ता पक्ष रखें, ताकी बहस हो सके. लेकिन न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 5 मार्च तय कर दी. साथ में यह भी आदेश दिया, कि इस मामले में सुनवाई अब आगे स्थगित नहीं होगा. रस्तोगी ने बताया, कि इस मामले में 18 बार सुनवाई स्थगित हो चुकी है.

पढ़ें- जोधपुर: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई...

बीकानेर के कोलायत के जमीन से जुड़े स्काई हॉस्पिटैलिटी मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर में पूछताछ की थी. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. उसके बाद इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही है. ईडी के वकील आरडी रस्तोगी की ओर से वाड्रा की जमानत याचिका रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र पर अबतक सुनवाई नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details