राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासियों को राज्य सीमा पर रोकने का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब

लॉकडाउन के दौरान राजस्थानी प्रवासियों को राज्य की सीमा पर प्रवेश नहीं देने की जनहित याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. साथ ही मामले की सुनवाई 15 मई को तय की गई है.

Return of Rajasthani Migrants, Rajasthan High Court News
प्रवासियों को राजस्थान की सीमा पर रोकने का मामला,

By

Published : May 12, 2020, 12:47 PM IST

Updated : May 12, 2020, 1:14 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन के दौरान राज्य की सीमा पर राजस्थानी प्रवासियों को प्रवेश नहीं देने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस संगीत लोढ़ा और जस्टिस रामेश्वर व्यास की खंडपीठ में याचिकाकर्ता हरि सिंह राजपुरोहित की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.

प्रवासियों को राजस्थान की सीमा पर रोकने का मामला,

याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित ने राज्य की सीमा पर प्रवासी राजस्थानियों को प्रवेश नहीं देने पर पक्ष रखा. इस पर सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता पंकज शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से 10 मई को जारी सर्कुलर दिखाया और कहा कि ई-पास दिखाने पर बॉर्डर में प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सिसोदिया गार्डन में शादी समारोह आयोजित करने की सशर्त अनुमति

इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजपुरोहित ने कहा कि याचिका उन श्रमिकों के लिए दायर की गई है, जिनके पास न तो एंड्रॉइड फोन है और न ही खुद की गाड़ी. जिन लोगों को खाना नहीं मिल रहा और पैदल चल रहे हैं और तो और उनके पैरों में चप्पल तक नहीं है, वह एंड्रॉयड फोन लेकर ई-पास कैसे बनाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ई-मित्र की बात कर रही है तो ई-मित्र जंगलों में कहां पर है. जिस बॉर्डर पर लोग फंसे हुए हैं, वहां पर ई-मित्र तो क्या, उनके बैठने के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं है. ऐसे में ई-पास की यह बात कहा तक तर्कसंगत है.

पढ़ें-जोधपुर: MDM अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के द्वारा आज से शुरू होगा कोरोना का इलाज

अधिवक्ता ने कहा कि बॉर्डर पर रोके गए प्रवासी लोगों को तुरन्त घर पहुंचाने की व्यवस्था करने के साथ दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ट्रेन या बस से घर लाया जाए. दूसरे राज्यों से ट्रेवल की परमिशन के बाद राजस्थान स्टेट बॉर्डर पर स्टेट की अनुमति की बाध्यता को हटाया जाए. हाई कोर्ट खंडपीठ ने सुनवाई के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब पेश करने के आदेश देने के साथ ही मामले की सुनवाई 15 मई तय की है.

Last Updated : May 12, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details