राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वकील के बीमार होने के कारण रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर फिर टली सुनवाई - Hearing on Robert Vadra deferred in Rajasthan High Court

राबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई टल गई. वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ सुनवाई होनी थी लेकिन वकील के बीमार होने के कारण सुनवाई नहीं हुई.

राजस्थान हाईकोर्ट, Robert Vadra
राबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई टली

By

Published : Apr 5, 2021, 12:40 PM IST

जोधपुर. राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रही याचिकाओं पर सोमवार को फिर सुनवाई नहीं हुई. दोनों ही याचिकाएं डॉ. न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में सूचीबद्ध की गई थी लेकिन वाड्रा के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी और अधिवक्ता कुलदीप माथुर के बीमार होने के चलते मामले पर सुनवाई को टाल दिया गया.

अब इस मामले में आगामी 4 मई 2021 को सुनवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि दो याचिका के साथ ही ईडी की ओर से पेश किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है. ईडी ने राबर्ट वाड्रा और महेश नागर की कस्ट्रोडियल इन्ट्रोगेसन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है. ईडी की ओर से एडीशनल सॉलिटर जनरल आरडी रोस्तगी और जोधपुर से ईडी के अधिवक्ता भानुप्रताप बोहरा ने पक्ष रखा. वहीं राबर्ट वाड्रा और महेश नागर की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी और जोधपुर से कुलदीप माथुर और विकास बालिया को पक्ष रखना है.

यह भी पढ़ें.दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस, 3 उपचुनाव वाली सीटों पर जनजाति विभाग ने किया प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त

गौरतलब है कि बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद फरोख्त मामले और मनी लॉन्ड्रिग को लेकर राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ केस दर्ज किए गये थे. जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय में राबर्ट वाड्रा की कंपनी और महेश नागर ने उच्च न्यायालय में याचिका पेश की थी. जिस पर उनको राहत दी गई थी. राबर्ट वाड्रा और उनकी मॉ मोरिन वाड्रा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details