जोधपुर. सिरोही जिले के मुख्य चिकित्सालय में कोविड-19 महामारी के बावजूद खराब पड़े 43 वेंटीलेटर को लेकर परीक्षित खरोर की ओर से दायर जनहित याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान अतरिक्त महाधिवक्ता करणसिंह राजपुरोहित को आवश्यक निर्देश दिये गये. न्यायालय ने शुक्रवार को एएजी राजपुरोहित को पूरा रिकार्ड पेश करने के निर्देश दिये हैं. इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने याचिका में बताया कि सिरोही के अस्पताल में 43 वेंटिलेटर खरीदे गए, लेकिन उन से जुड़ा सामान नहीं होने से उनका उपयोग नहीं हो रहा है. सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता करण सिंह राजपुरोहित ने जवाब पेश किया था. जवाब में कहा कि 43 वेंटिलेटर में से 5 को रिपेयर कर उपयोग में लाया गया है. वहीं, अन्य शेष वेंटिलेटर्स को भी जल्द रिपेयरिंग करके उपयोग लिया जाएगा.