जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में नाबालिग के साथ यौन शोषण दुराचार के आरोपी आसाराम की ओर से रेगुलर पैरोल की प्रथम याचिका दायर की गई. इससे पहले आसाराम की ओर से दायर की गई जमानत की सभी याचिकाएं खारिज हो चुकी है. रेगुलर प्रथम पैरोल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई.
बता दें कि आसाराम के भांजे रमेश भाई ने आसाराम की ओर से प्रथम रेगुलर पैरोल याचिका पेश की. इस याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस अभय चतुर्वेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल चौधरी और अधिवक्ता प्रदीप चौधरी ने पक्ष रखते हुए आसाराम के रेगुलर पैरोल के संवैधानिक अधिकार का हवाला दिया. जिस पर खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है. सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता फरजंद अली ने जवाब देने के लिए समय मांगा. वहीं, कोर्ट ने इस मामले में आगामी 21 जनवरी को सुनवाई के लिए समय मुकर्रर किया है.