जोधपुर. बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़े काला हिरण शिकार मामले एवं अवैध हथियार के मामले में जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला की अदालत में चल रही अपीलों पर बुधवार को सुनवाई होगी. 11 फरवरी को जिला अदालत में सलमान खान के खिलाफ झूठा शपथ पत्र पेश करने के मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किये गये सीआरपीसी 340 के तहत पेश दो प्रार्थना पत्रों को खारिज करने के खिलाफ पेश अपीलों में सलमान खान को राहत मिल गई थी.
बुधवार को जिला अदालत में दो अपीलें विचाराधीन हैं, जिसमें एक मामले में सलमान खान ने पांच साल की सजा को चुनौती दी है. वहीं अवैध हथियार के मामले में सलमान खान को बरी करने के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने अपील पेश कर रखी है. चार अपीलों में से दो का निस्तारण हो चुका है. वहीं, अब जिला अदालत में दो अपीलें विचाराधीन हैं, जिन पर बुधवार को सुनवाई होनी है.
पढ़ें :सलमान खान ने शिकार मामले में फर्जी हलफनामा देने के लिए मांगी माफी
क्या है मामला...