राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट सुनवाई : रॉबर्ट वाड्रा से जुडे़ मामले में 23 सितम्बर को होगी सुनवाई - Mahajan Field Firing Range

जस्टिस पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की अदालत में मामला सूचीबद्ध किया गया, लेकिन मंगलवार को इस मामले में समयाभाव के चलते सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई. ऐसे में अब उच्च न्यायालय की ओर से आगामी 23 सितम्बर को मामले में सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी गई है.

रॉबर्ट वाड्रा केस में सुनवाई 23 को
रॉबर्ट वाड्रा केस में सुनवाई 23 को

By

Published : Sep 21, 2021, 8:38 PM IST

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय रॉबर्ट वाड्रा से जुडे़ मामले में समयाभाव के चलते सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है. मंगलवार को भी मामला सूचीबद्ध था, लेकिन समय की कमी के चलते अब 23 सितम्बर की तारीख मुकरर्र की गई है.

जस्टिस पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की अदालत में मामला सूचीबद्ध किया गया, लेकिन मंगलवार को इस मामले में समयाभाव के चलते सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई. ऐसे में अब उच्च न्यायालय की ओर से आगामी 23 सितम्बर को मामले में सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल आरडी रस्तोगी अगली सुनवाई पर ईडी की ओर से आगे की बहस करेंगे.

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन 79 लाख रूपये में ही खरीद कर ली, जब कि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित थी. फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कम्पनी स्काई लाईट ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया था.

पढ़ें- Explainer : बाल विवाह Yes या No, क्या है राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2021..क्यों उठी आपत्तियां, सरकार का क्या है पक्ष

मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी. ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे थे. लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं. ईडी ने अनुसंधान में सहयोग नहीं करने पर उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details