जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में समयाभाव के चलते बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई नहीं हो पाई. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल आरडी रस्तोगी को पक्ष रखना था, लेकिन समयाभाव के चलते सुनवाई नहीं हो पाई. ऐसे में न्यायालय ने गुरुवार की तारीख मुकरर्र की है.
गौरतलब है कि राबर्ट वाड्रा की कम्पनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपये में ही खरीद कर ली, जबकि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित थी. फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कम्पनी स्काई लाइट ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया था.