जोधपुर.राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की ओर से ईडी के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश की याचिका पर समयाभाव के चलते सुनवाई नहीं हो पाई. न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में मामला पूरक वाद सूची में सूचीबद्ध था, लेकिन समयाभाव के चलते अब एक फरवरी को याचिका पर सुनवाई होगी.
मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत की याचिका पर टली सुनवाई, अब 1 फरवरी को होगी सुनवाई - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की ओर से ईडी के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश की याचिका पर समयाभाव के चलते सुनवाई नहीं हो पाई, लेकिन अब एक फरवरी को याचिका पर सुनवाई होगी.
मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत की याचिका पर टली सुनवाई
पढ़ें-लाल चंदन की तस्करी के मामले में ईडी ने 1.44 करोड़ की संपत्तियां की अटैच
याचिकाकर्ता गहलोत की ओर से अधिवक्ता विकास बालिया ने याचिका पेश की थी, जिस पर ईडी को जवाब पेश करना था. ईडी की ओर से एडिशनल सोलीसीटर जनरल एसवी राजू व जोधपुर से एएसजी भानुप्रकाश बोहरा को पक्ष रखना था, लेकिन अब एक फरवरी को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि पूर्व में अग्रसेन गहलोत ने याचिका पेश की थी, लेकिन बाद मे उसे वापस लिया था. जिसके बाद वापस नए सिरे से याचिका को पेश किया गया है.