जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में समयाभाव के चलते गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुडे़ मामले सुनवाई नहीं हो पाई. उच्च न्यायालय ने आगे की सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख मुकरर्र की है. उस दिन शाम चार बजे वीसी के जरिये आगे की सुनवाई होगी.
पढ़ेंःरॉबर्ट वाड्रा मामले में तारीख पर तारीख...अब गुरुवार को 4 बजे होगी सुनवाई
गौरतलब है कि राबर्ट वाड्रा की कम्पनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपए में ही खरीद ली थी. जबकि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित थी. फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कम्पनी स्काई लाईट ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया.
पढ़ेंःमनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा मामले में बहस अधूरी
मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी. ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे थे. लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं. ईडी ने अनुसंधान में सहयोग नहीं करने पर उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है.