राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही अवैध हुक्का बार पर छापामार कार्रवाई, अवैध शराब बरामद

जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हुक्का बार पर छापा मारा, जिसमें अवैध शराब की पेटियों को जब्त किया गया. साथ ही मौके पर 7 युवा हुक्का करते हुए पाये गये, जिन पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान बनाए गए.

jodhpur news, जोधपुर न्यूज
स्वास्थ्य विभाग ने अवैध हुक्काबार पर छापा मारा

By

Published : Jan 16, 2020, 1:29 AM IST

जोधपुर. राज्य सरकार द्वारा हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत बुधवार रात को सरदारपुरा थाना क्षेत्र के एक हुक्का बार पर कार्रवाई की गई.

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह की अगुवाई में टीम ने छापा मारा तो हुक्का बार का संचालक और मैनेजर मौके से फरार हो गए. जबकि, वहां 7 युवा हुक्के का कश लेते नजर आए, जिनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान बनाए गए.

स्वास्थ्य विभाग ने अवैध हुक्काबार पर छापा मारा

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर सरदारपुरा पुलिस सभी उपनिरीक्षक प्रवीण गुप्ता पहुंचे और उन्होंने जब हुक्का बार की तलाशी ली, तो शराब भी बरामद हुई. शराब की पेटियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में संचालक के खिलाफ दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी. बाकी अन्य कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग करेगा.

पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता, लंबित मांगों पर सहमति

गौरतलब है कि जोधपुर शहर में जगह-जगह पर अवैध हुक्का बार पुलिस की मिलीभगत से संचालित किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इन पर कार्रवाई के लिए सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही आगे आ रहा है. पुलिस चलाकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीते एक माह में आधा दर्जन जगह पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अवैध रूप से चल रहे इन हुक्का बारों पर कार्रवाई की है. सरदारपुरा के बाद भी देर रात तक शहर के अन्य हिस्सों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्रवाई में लगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details