राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: भीतरी शहर में सैंपलिंग शुरू, आवाजाही पर लगाई रोक - Death from Corona in Jodhpur

जोधपुर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर भीतरी शहर के इलाकों में कैंप लगाकर सैंपलिंग शुरू की है.

Corona Sampling Camp, Death from Corona in Jodhpur
स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरू की सैंपलिंग

By

Published : Aug 18, 2020, 7:15 PM IST

जोधपुर.जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. खास तौर से जोधपुर के शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना ने एक बार फिर लोगों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है, जो आने वाले दिनों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरू की सैंपलिंग

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार से एक बार फिर भीतरी शहर के भीमजी का मोहल्ला और बनिवाडा में कैंप लगाकर सैंपलिंग शुरू कर दी है. हालांकि, बहुत कम संख्या में लोग स्वप्रेरित होकर जांच के लिए पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस क्रम को जारी रखेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके.

पढ़ें-नेताजी की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आए 'भगवान'

सेक्टर प्रभारी डॉ. विशाल पुरोहित ने बताया कि इस इलाके में घर-घर में रोगी समाने आ रहे हैं. ऐसे में कैंप वापस लगाने शुरू किए हैं. यहां लोगों की संख्या कम है, लेकिन हम इस सप्ताह चार कैंप लगाएंगे जिससे जांच का दायरा बढ़ाया जा सके. डॉ. पुरोहित के अनुसार भीतरी शहर में लोगों को घरों में रहना चाहिए, इसको लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसके अलावा कंटेनमेंट जोन भी प्रशासन ने घोषित कर दिया है. जिससे लोगों की आवाजाही रुके. गौरतलब है कि कोरोना के शुरूआती दौर के बाद कबूतरों का चौक और आस पास के इलाकों में बड़ी संख्या में रोगी सामने आए थे. लेकिन बाद में यहां कमी देखी गई. जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र से 40 से ज्यादा मामले सामने आए, तो स्वास्थ्य विभाग ने सजगता दिखाते हुए एक बार फिर क्षेत्र में कोरोनारोधी गतिविधियां बढ़ा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details