राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, ब्यावर से बाड़मेर जा रही मसाले की खेप की जब्त - राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

जोधपुर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यावर से बाड़मेर जा रही मसाले की खेप को जब्त किया है. मसाले के मिलावटी होने की मिली सूचना पर कार्रवाई की गई है. विभाग की टीम ने मसाले को जब्त कर जांच के लिए सैंपल लिए हैं.

action of health department in jodhpur
जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

By

Published : Oct 7, 2021, 8:04 PM IST

जोधपुर.स्वास्थ्य विभाग ने ब्यावर से बाड़मेर जा रही मसाले की खेप को जोधपुर में पकड़ा है. इसके मिलावटी होने की सूचना पर मासले की खेप को जब्त किया है. इसके बाद विभाग ने मसाले के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

मसाले की खेप रंगोली की बिल्टी पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजी जा रही थी. सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा टीम के साथ मंडोर मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे और मसाले की खेप को जब्त कर जांच के लिए सैंपल लिए हैं. डॉ. मंडा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर त्यौहार के सीजन में बाजार में मिलावटी खाद्य की सामग्री की रोकथाम रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें.राजस्थान : कृषि उपज मंडी के रिटायर्ड कर्मचारी से रिकवरी पर रोक

उन्होंने बताया कि मंडोर मंडी में स्थित एक मदन ट्रांसपोर्ट कंपनी पर मिलावटी मसाला की खेप आने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि अजमेर के ब्यावर की एक फर्म कान्हा रंगोली उद्योग रंगोली की बिल्टी पर 600 किलो मिर्च पाउडर बाड़मेर के लिए रवाना किया गया है. जोधपुर के मंडोर मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में जब यह कट्टे पहुंचे तो शक हुआ कि रंगोली की जगह इसमें मिर्च पाउडर है.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली स्वास्थ विभाग के खाद्य निरीक्षक रजनी शर्मा ने मिलावट के संदेह पर पाउडर के सैंपल लिए हैं. इसके अलावा ब्यावर से कान्हा रंगोली उद्योग के संचालक को भी बुलाकर पूछताछ की गई. संचालक का कहना है कि यह रंगोली पाउडर ही है. लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मिलावटी मिर्च पाउडर है जिसे मिर्च के पाउडर में मिलाने का अंदेशा है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत 600 किलो मिलावटी मिर्च पाउडर को जप्त कर लिया गया है और सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details