राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नायाब तरीके से चोरी करने वाले चोर जयपुर से गिरफ्तार, दोनों हरियाणा निवासी

जोधपुर में एटीएम से रुपए निकालने का चोरों ने एक नायाब तरीका निकाला था. चोरों ने चोरी के इस नए तरीके से करीब 90 हजार रुपए निकाले थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Haryana resident ATM thief  ATM thief  ATM chor  crime in jodhpur  jodhpur news  jodhpur latest news  chori in jodhpur  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  एटीएम चोर  चोरी का नायाब तरीका
एटीएम चोर जयपुर से गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2021, 6:09 PM IST

जोधपुर.महामंदिर थाना क्षेत्र में गत दिनों एसबीआई के एटीएम में लोहे की पत्ती डालकर रुपए निकालने की घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्हें जोधपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. हरियाणा से जोधपुर आकर आरोपियों ने 14 एटीएम मशीनों से हजारों रुपए निकाले हैं.

एटीएम चोर जयपुर से गिरफ्तार

थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया, एसबीआई के एटीएम मशीनों से रुपए निकालने का पता लगने पर एटीएम मैनेजर वीरेन्द्र सिंह की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था. सीसीटीवी फुटेज और एटीएम कार्ड से मिले सुराग के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस और थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने जयपुर से हरियाणा में पलवल जिले के खाइका गांव निवासी जावेद खान पुत्र नियाज मोहम्मद और हरियाणा में नूह जिले के मेवली निवासी सलीम अहमद पुत्र अकबर को हिरासत में लिया. जोधपुर लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने वारदातें स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें:बिना ATM तोड़े चोरों ने निकाल लिए 90 हजार, चोरी का नायाब तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया, बैंक मैनेजर ने नौ एटीएम से दस-दस हजार रुपए निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी. फिर पांच और एटीएम से रुपए निकालने का पता लगा. दोनों आरोपी हरियाणा से जोधपुर आए थे और रेकी के बाद 14 एटीएम से रुपए निकालकर निकल गए थे. आरोपियों ने जोधपुर शहर, जयपुर, अजमेर, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर में अनेक एटीएम में वारदातें करना कबूल किया है. इनके निवास क्षेत्र के थाना से भी इनके अपराधों की जानकारी मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details