जोधपुर.महामंदिर थाना क्षेत्र में गत दिनों एसबीआई के एटीएम में लोहे की पत्ती डालकर रुपए निकालने की घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्हें जोधपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. हरियाणा से जोधपुर आकर आरोपियों ने 14 एटीएम मशीनों से हजारों रुपए निकाले हैं.
थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया, एसबीआई के एटीएम मशीनों से रुपए निकालने का पता लगने पर एटीएम मैनेजर वीरेन्द्र सिंह की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था. सीसीटीवी फुटेज और एटीएम कार्ड से मिले सुराग के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस और थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने जयपुर से हरियाणा में पलवल जिले के खाइका गांव निवासी जावेद खान पुत्र नियाज मोहम्मद और हरियाणा में नूह जिले के मेवली निवासी सलीम अहमद पुत्र अकबर को हिरासत में लिया. जोधपुर लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने वारदातें स्वीकार की है.