राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महाशिवरात्रि के दिन हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में हार्डकोर कैलाश मांजू गिरफ्तार - Firing in jodhpur

जोधपुर में महाशिवरात्रि के दिन हुए फायरिंग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डाली बाई चौराहे पर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर हुई फायरिंग के मामले में जोधपुर जेल में बंद हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को गिरफ्तार किया है.

हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग  हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू  हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया  History Sheeter Vikram Singh Nandia  Hardcore criminal Kailash Manju  Firing on historyheater
महाशिवरात्रि के दिन हुए फायरिंग में पुलिस कार्रवाई

By

Published : Mar 22, 2021, 8:07 PM IST

जोधपुर.महाशिवरात्रि के दिन शहर के डाली बाई चौराहे पर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने जोधपुर जेल में बंद हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कैलाश मांजू उन दिनों पैरोल पर था और उसने ही राकेश मांजू के साथ मिलकर विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला करने की साजिश रची थी.

महाशिवरात्रि के दिन हुए फायरिंग में पुलिस कार्रवाई

पुलिस को अहम जानकारी कॉल डिटेल के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. एडीसीपी (वेस्ट) हरफूल सिंह का कहना है कॉल डिटेल के आधार पर कैलाश मांजू की इस प्रकरण में मिलीभगत सामने आई है. उससे अब विस्तृत पूछताछ की जा रही है, पुलिस अब तक इस प्रकरण में 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन फायरिंग करने वाले राकेश मांजू को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है. कैलाश मांजू के इशारे पर ही मुकेश गुर्जर और पकंज गुर्जर ने नांदिया के घर व आने जाने की रेकी की थी.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: UP के कैथरी बॉर्डर पर 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश बीरू गुर्जर किया गिरफ्तार

इस घटना में घनश्याम मेघवाल की आई- 20 कार काम में ली गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक घटना के काम में आए हथियार उपलब्ध करवाने वाले ओमाराम उसके साथी आदिल व घनश्याम मेघवाल, प्रतापनगर थाना इलाके के सूथला रहने वाले पकंज गुर्जर व मुकेश को गिरफ्तार को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. घनश्याम की इतला पर ही राकेश मांजू अपने साथ ही सुनील व सुरेश के साथ आया था. फिर रेकी अनुसार डाली बाई मंदिर चौराहा पर पहुंचे और जैसे ही नांदिया की गाड़ी प्रसाद लेने रूकी तो राकेश मांजू गाड़ी से उतरा और फायरिंग कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details