राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hardcore Criminal Arrested : 26 मुकदमों वाला 007 गैंग का हार्डकोर अपराधी पुलिस को देख खेतों में भागा, पुलिस ने पीछा कर दबोचा - Hardcore criminal Manish Shekhani arrested in Jodhpur

007 गैंग के हार्डकोर अपराधी मनीष शेखानी को लोहावट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Hardcore criminal of 007 gang arrested in Jodhpur) है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनीष की लोकेशन से उसका पीछा किया. हालांकि, मनीष एक बार तो पुलिस को गच्चा देकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने लगातार उसकी गाड़ी का पीछा जारी रखा. पुलिस ने अपनी गाड़ी मनीष की गाड़ी के सामने लगा दी, तब वह खेतों में भाग गया. पुलिस ने उसे खेतों से पकड़ लिया.

Hardcore criminal Manish Shekhani arrested in Jodhpur
007 गैंग का हार्डकोर अपराधी पुलिस को देख खेतों में भागा, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

By

Published : Apr 18, 2022, 10:54 PM IST

जोधपुर. लोहावट पुलिस ने देचू क्षेत्र में गत वर्ष ग्राम ठाडिया में आयोजित शादी समारोह में झगड़ा करने वाले 007 गैंग के हार्डकोर अपराधी मनीष शेखानी को गिरफ्तार कर लिया (Hardcore criminal Manish Shekhani arrested in Jodhpur) है. मनीष पर मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास सहित 26 मामले जिले के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.

गत वर्ष नवंबर में आयोजित इस समारोह में आरोपी बदमाश राजू मांजू और भंवरी मामले का आरोपी विशनाराम जांगू आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान मनीष भी मौजूद था. उसने भी वहां पर आमजन में दहशत फैलाई थी. वे वहां पर आपस में भिड़ गए थे. एक-दूसरे का पीछा किया था. इस पर थानाधिकारी देचू द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्व मामला दर्ज किया था. घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को लोहावट थानाधिकारी केसाराम को मनीष के बारे में सूचना की ठाडिया गैंगवार का 007 का मुख्य हार्डकोर आरोपी मनीष शेखाणी जम्भेशवर नगर से पली फांटा की तरफ निकला है. जिस पर थानाधिकारी केशाराम ने जाब्ते के सा​थ निजी वाहन से पीछा किया.

पढ़ें:कोटा ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई, इनामी हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

मुलजिम मनीष ने पुलिस को चकमा देकर हरलाया से नौसर की ओर अपनी गाड़ी भगाई. जिसका पीछा कर नोसर से पहले पुलिस ने अपनी गाड़ी बीच सड़क खड़ी कर दी. जिसे देख आरोपी मनीष गाड़ी से उतरकर खेतों की तरफ भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की. मनीष को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले केशाराम थानाधिकारी लोहावट, समुन्द्रसिंह सउनि, बजरंग कानि, हरीराम कानि की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details