राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरएलपी NDA में रहते हुए कृषि कानूनों का विरोध करेगी : बेनीवाल - MP Hanuman Beniwal

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए नए कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश में किसानों के प्रदर्शन चल रहे हैं. खासतौर से कांग्रेस शासित प्रदेशों में यह आंदोलन बन चुके हैं. केंद्र सरकार की पुरानी सहयोगी अकाली दल ने इस मामले को लेकर सरकार से नाता भी तोड़ लिया, अब एनडीए की एक और सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इन कानूनों की मुखालफत करने की घोषणा की है.

मोदी सरकार  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  सांसद हनुमान बेनीवाल  कृषि कानून का समर्थन  jodhpur news  rajasthan news  modi government  Agricultural law support  MP Hanuman Beniwal  National democratic party
'कृषि कानूनों का करेंगे विरोध'

By

Published : Oct 5, 2020, 8:04 PM IST

जोधपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध करती है, हम किसानों के साथ में हैं.

'कृषि कानूनों का करेंगे विरोध'

बेनीवाल ने कहा कि वे इसको लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उनसे इन कानूनों को रिव्यू करने का आग्रह करेंगे, जिससे किसानों को संतुष्ट किया जा सके. लेकिन तब तक उनकी पार्टी एनडीए में रहकर भी इनका विरोध करेगी. बेनीवाल ने कहा कि नवरात्र में विभिन्न जिलों के किसान संगठनों से बात कर बिलों की कमियों पर चर्चा करेंगे. इस बिल में दो बड़े संशोधन की आवश्यकता है. खासतौर से अगर किसी कंपनी और किसान के बीच विवाद होता है तो उसका फायदा कंपनी को ही मिलेगा और किसान किसी न्यायालय में नहीं जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

साथ ही उन्होंने कहा कि किसान को जो कीमत मिलनी चाहिए, वह तय नहीं की गई है. ऐसे में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना सबसे बेस्ट है, जिसकी मांग मैं लंबे समय से कर रहा हूं. बेनीवाल से जब पूछा गया कि संसद में कानून पास हुआ तो उन्होंने क्या किया तो उनका कहना था कि वे कोरोना संक्रमित थे. ऐसे में वे उस दिन संसद में नहीं जा सके. लेकिन अपने स्तर पर उन्होंने एनडीए के सामने इसका विरोध जताया है. बेनीवाल ने यह भी कहा कि इस सरकार में कई अच्छे बिल भी आए हैं. जैसे कि अनुच्छेद- 370 हटाने का हमने समर्थन किया और अब जनसंख्या नियंत्रण करने का जो कानून आ रहा है, उसका भी हम समर्थन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details