राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी हमलों को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें पीएम मोदी : बेनीवाल - बेनिवाल की मोदी से मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देश में टिड्डियों के हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, क्योंकि टिड्डियों के हमले से किसानों को ही सबसे ज्यादा नुकसान होता है. टिड्डी दलों के हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाएगा तो किसानों को नुकसान का मुआवजा भी मिलेगा.

हनुमान बेनिवाल का बयान, Hanuman Beniwal statement
बेनीवाल ने कहा टिड्डी हमलों को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें मोदी

By

Published : Jul 1, 2020, 7:44 PM IST

जोधपुर.प्रदेश में टिड्डियों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर तो किसान कोरोना का संकट से जूझ रहे थे वहीं दूसरी ओर टिड्डियां भी अब कहर बरपा रही हैं.इसी मुद्दे परराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देश में टिड्डी दलों के हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. जिससे किसानों को नुकसान का मुआवजा मिल सके और इस पर नियंत्रण भी हो सके.

सांसद बेनीवाल ने पीएम मोदी से की मांग

बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार जब पंजाब और राजस्थान में टिड्डी आई थी तो मैंने लोकसभा की बैठक और एनडीए की बैठक में टिड्डियों के हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी, उस समय सांसद मेरा मजाक उड़ाते थे. जबकि इस बार टिड्डियों का दल लगभग सभी बड़े प्रदेशों तक पहुंच गया है. यहां तक कि देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन तक भी टिड्डी दल पहुंच गया है. ऐसे में मेरी एक बार फिर प्रधानमंत्री जी से मांग है कि टिड्डी दल के हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, जिससे किसानों को इससे बचाया जा सके.

पढ़ेंःझुंझुनू: बहू ने मामा के साथ मिलकर घर में करवाई लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागौर सांसद बेनीवाल ने बुधवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टिड्डी नियंत्रण मजबूती से नहीं होने में राजस्थान सरकार का भी बड़ा दोष है. अगर राजस्थान सरकार चाहती तो जैसलमेर और बाड़मेर बॉर्डर पर ही टिड्डियों को खत्म किया जा सकता था. जिस तरह से गुजरात में टिड्डियों का दल जाता है तो बॉर्डर पर ही खत्म किया जाता है, उसी तरह राजस्थान सरकार को भी केंद्र के साथ मिलकर हैलिकॉप्टर की मदद से टिड्डियों का खात्मा करना चाहिए. पिछली बार एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ था. इस बार खरीफ की फसल की बुवाई के साथ टिड्डियों का दल भी आया है, आगे और भी दल आएंगे. राजस्थान सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details