राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona वायरस के असर के बीच जोधपुरी लस्सी और मिर्चि बड़े की बिक्री हुई आधी

कोरोना वायरस के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी का असर बाजार पर खुलकर नजर आने लगा है. शहर के प्रमुख घंटाघर और इसके आसपास के बाजार में जहां प्रतिदिन हजारों की भीड़ रहती थी. पांव रखने की जगह नहीं मिलती थी, वह आज पूरी तरह से खाली पड़े हैं.

jodhpur news  covid-19 news  under influence of corona virus
जोधपुरी लस्सी और मिर्चि बड़े की बिक्री हुई आधी

By

Published : Mar 20, 2020, 5:02 PM IST

जोधपुर. बाजारों में सैलानियों का आना बंद हो गया है. ग्रामीण भी बहुत कम संख्या में पहुंच पा रहे हैं. यही कारण है कि आम दुकानों के साथ-साथ जोधपुर के प्रसिद्ध खाने-पीने की दुकानें मिर्ची बड़ा और लस्सी की बिक्री भी जोरदार प्रभावित हो रही है.

जोधपुरी लस्सी और मिर्चि बड़े की बिक्री हुई आधी

घंटाघर स्थित मिश्रीलाल की होटल जो कि करीब 127 साल पुरानी है. यहां सैलानी सिर्फ लस्सी पीने आते थे. वह काउंटर पूरी तरह से खाली है, जो कोई स्थानीय नागरिक भी अगर लस्सी के लिए आ रहा है तो उसे प्रशासन की हिदायत के चलते होटल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःCorona वायरस को लेकर ओसियां उपखण्ड प्रशासन अलर्ट, जागरूकता और बचाव कार्यक्रम जारी

कमोबेश यही हालात जोधपुर के मिर्ची बड़े के हैं, जिनकी बिक्री भी आधी रह गई है. घंटाघर स्थित शहर की प्रसिद्ध नमकीन की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ती थी. वहां इक्का-दुक्का आदमी ही नजर आ रहा है. संचालक कृष्णा अरोड़ा बताते हैं कि 7 दिन से बिक्री आधी रह गई है. सैलानी तो इक्का-दुक्का नजर आते हैं.

बाहर के लोगों के साथ-साथ अब स्थानीय आदमी भी बहुत कम बाजार में आ रहे हैं. जोधपुर में मिर्ची बड़े की दो दर्जन से ज्यादा प्रमुख बड़ी दुकानें हैं, उनकी बिक्री लगातार घट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details