राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जहरीले मूंग खाने से आधा दर्जन पशुओं की मौत - बिलाड़ा न्यूज

जोधपुर जिले में जहरीले मूंग खाने से आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गई है. वहीं बिलाड़ा पुलिस थाने में नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
जहरीले मूंग खाने से आधा दर्जन पशुओं की मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 12:23 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा उपखंड की नव सर्जित ग्राम पंचायत बड़ी कलां के रतो बा की ढ़ाणी के पास दो दिन पहले मूंग के दानो में जहर खाने से आधा दर्जन पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची बिलाड़ा पुलिस व पशु चिकित्सक की टीम ने मृत गाय का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए लिया है, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट सोमवार तक आएगी.

इस मामले में बड़ी कला निवासी मानाराम पुत्र तुलछाराम जाती भाट ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गांव का ही करनाराम पुत्र आसुराम भाट ने पशुओं को मारने के लिए मूंग के दानों को एक पात्र में डाल उसमें जहर मिला गोचर भूमि में रख दिया था, जिससे पिछले दो दिनों में आधा दर्जन पशु गाय, जंगली सुअर और बकरियों की मौत हो गई. इतना ही नहीं जहरीले मूंग के दाने खाने से मौत हुई करीब 3 से 4 बकरियों का राज छुपाने के लिए खड्डा खोद दफना दिया गया. शुक्रवार को दुधारु गाय गोचर में चरती हुई पात्र में रखी हुई मूंग के जहरीले दाने खाने के बाद तड़पने की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सकों को बुलाया, तब तक गाय की मौत हो गई थी.

पढ़ें:जोधपुर तिहरा हत्याकांडः आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं पशु क्रुरता के इस मामले को लेकर शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल बिलाड़ा के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक चन्द्रशेखर गौड़ के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम बिलाड़ा थानाधिकारी व उपखण्ड अधिकारी बिलाड़ा को ज्ञापन सौंप मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details