जयपुर.राजनीति में रिटायरमेंट की उम्र पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पिछले दिनों आए बयान पर नया विवाद छिड़ गया है. पूनिया पॉलिटिक्स में रिटायरमेंट (retirement in politics) की उम्र 70 साल किए जाने के पक्ष में है लेकिन भाजपा के दिग्गज राजनेता गुलाबचंद कटारिया और सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने इस एज फार्मूले (Kataria and tiwadi denied poonia age formula) को सिरे से नकार दिया है.
ये दोनों ही राजनेता 70 की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन प्रदेश की राजनीति में इनकी सक्रियता किसी भी युवा नेता से कम नहीं है. यही कारण है कि गुलाबचंद कटारिया आज प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के पद पर काबिज हैं तो वहीं घनश्याम तिवाड़ी हाल ही में भाजपा से राज्यसभा सांसद के पद पर निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पॉलिटिक्स में दिए गए इस एज फार्मूले (Satish Poonia age formula) पर ईटीवी भारत ने इन दोनों ही दिग्गज राजनेताओं से बात कर जानना चाहा कि आखिर राजनीति में रिटायरमेंट की उम्र या मापदंड क्या होना चाहिए.
पढ़ें.पूनिया के एज फार्मूले से अनुभवी नेता नहीं रखते इत्तेफाक, बोले- यह उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान
कटारिया ने दिया भैरोंसिंह, अटल और देसाई का उदहारण
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (BJP leader Gulabchand kataria0 से जब पॉलिटिक्स में रिटायरमेंट को लेकर सतीश पूनिया के एज फार्मूले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूनिया उसे सिरे से नकार दिया. कटारिया ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी यदि कोई निर्णय लेती है तो वह सामूहिक ले और जो नीति बनाए वह एक-साथ पूरे देश में पार्टी के सभी लोगों पर लागू हो लेकिन कोई अपनी तरफ से राय न दे कि पॉलिटिक्स में रिटायरमेंट की उम्र 70 हो, 75 हो या 80 साल हो. कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी इतने साल की राजनीति में जो अनुभव किया है उसमें ऐसे कई लोग थे जो इस उम्र के बाद भी बेहतर तरीके से राजनीति में सक्रिय रहे. उन्होंने पूर्व सीएम और उप राष्ट्रपति रहे भैरों सिंह शेखावत का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि अधिक उम्र में भी भैरों सिंह शेखावत ने उपराष्ट्रपति होते हुए सदन को परफेक्टली चलाया.