जोधपुर.पुलिस ने बीते 20 दिनों में सरदारपुरा थाना क्षेत्र के दो ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी के बहाने सोने के आभूषण चोरी करने के मामले का खुलासा किया है. इस संदर्भ में सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुजरात की एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो 15 सालों से राजस्थान देश के कई प्रमुख शहरों में ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी के बहाने गहने चुरा चुके हैं. गैंग की पहचान करने में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही.
पढ़ें-बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, देखें विशेष चर्चा
सरदारपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को ज्वेलरी शॉप पर जो घटना हुई उसकी पड़ताल की जा रही थी. घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही थी. इस दौरान 18 फरवरी को एक और दुकान पर इस तरह की वारदात हुई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि दोनों घटनाओं में एक ही महिला शामिल थी, जबकि पुरुष अलग-अलग थे.
घटना के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिस ऑटो में यह लोग आए थे, उनकी पहचान की गई. उनसे पूछताछ की गई, इस दौरान कुछ फोन नंबर मिले, जिनकी सीडीआर निकाली गई. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि इस गैंग का संपर्क अहमदाबाद अजमेर से हैं.