राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खरीददारी के बहाने गहने चुराने वाली गुजरात की गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित 4 गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी शॉप में खरीदारी के बहाने सोने के आभूषण चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

खरीददारी के बहाने चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, Accused of stealing jewelry arrested
खरीददारी के बहाने चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 10:34 PM IST

जोधपुर.पुलिस ने बीते 20 दिनों में सरदारपुरा थाना क्षेत्र के दो ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी के बहाने सोने के आभूषण चोरी करने के मामले का खुलासा किया है. इस संदर्भ में सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुजरात की एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो 15 सालों से राजस्थान देश के कई प्रमुख शहरों में ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी के बहाने गहने चुरा चुके हैं. गैंग की पहचान करने में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही.

पढ़ें-बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, देखें विशेष चर्चा

सरदारपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को ज्वेलरी शॉप पर जो घटना हुई उसकी पड़ताल की जा रही थी. घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही थी. इस दौरान 18 फरवरी को एक और दुकान पर इस तरह की वारदात हुई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि दोनों घटनाओं में एक ही महिला शामिल थी, जबकि पुरुष अलग-अलग थे.

खरीददारी के बहाने चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

घटना के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिस ऑटो में यह लोग आए थे, उनकी पहचान की गई. उनसे पूछताछ की गई, इस दौरान कुछ फोन नंबर मिले, जिनकी सीडीआर निकाली गई. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि इस गैंग का संपर्क अहमदाबाद अजमेर से हैं.

छानबीन में सामने आया कि तीनों आरोपी बर-रायपुर के पास कही मौजूद है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने दबिश देकर तीनों को पकड़ा. इनकी पूछताछ के आधार पर अजमेर निवासी ज्वेलर्स नवरत्न सोनी को गिरफ्तार किया गया. उससे अशोक ज्वेलर्स से चुराया गया 45 ग्राम का नेकलेस बरामद हुआ, जो उसने 1.40 लाख में खरीदा था.

पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव: किसान सम्मेलनों के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में कांग्रेस

15 साल से सक्रिय गैंग

थाना अधिकारी ने बताया कि गुजरात के नरोदा पाटिया निवासी चंद्रकांत, पूनम बेन और अमित कोटदर लंबे समय से इसी काम मे लगे है. पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने कई शहरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. गुजरात में भी तीनों वांटेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details