राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 4 मोबाइल जब्त - stolen mobile recovered

जोधपुर की जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चुराए हुए मोबाइल की बरामद किए है.

GRP police action,जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Sep 12, 2019, 9:20 PM IST

जोधपुर.रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान पर्स मोबाइल इत्यादि चोरी होने की कई वारदातें देखने को मिल रही है. इसी बीच जोधपुर की जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया हुए मोबाइल भी बरामद किए. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के जेब से मोबाइल चुराने वाले आरोपी लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

जीआरपी पुलिस मोबाइल चुराने वाले युवक को किया गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस ने बताया कि परिवादी जोगाराम निवासी बाड़मेर ने जोधपुर के जीआरपी पुलिस थाने में एक लिखित में रिपोर्ट पेश की कि वह ट्रेन से जोधपुर आया और उसी दौरान उसके ऊपर की जेब में पड़ा मोबाइल भीड़ में किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया. जिस पर जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की.

पढ़ें: गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

पुलिस ने बताया कि आरोपी भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता है. पुलिस ने जब जाकर तलाशी ली गई तो पुलिस को चुराया हुआ महंगा स्मार्टफोन मिला. जिस पर पुलिस ने आरोपी को मोबाइल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान रेलवे स्टेशन पर हुई मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details