जोधपुर.निकटवर्ती झंवर थाना क्षेत्र में एक टैंकर चालक ने अपना टैंकर पलटने की बात बता कर 32 लाख रुपए की लागत का मूंगफली का तेल खुर्द बुर्द कर दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. घटनाक्रम नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, लेकिन टैंकर चालक द्वारा झंवर क्षेत्र में टैंकर पलटना बताया तो यहां दर्ज किया गया. झंवर थाना पुलिस ने मामले की जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर नागौर के रोल थाना भेज दी है.
झंवर थाना प्रभारी परमेश्वरी के अनुसार रोल थाना नक्षेत्र निवासी जगदीश मंत्री ने रिपोर्ट में बताया कि हरियाणा से टैंकर में 47 टन मूंगफली का तेल भरवाकर गुजरात के लिए रवाना किया गया था. टैंकर नागौर जिले के रोल के अंतर्गत तीन टोल नाकों से गुजरा था. इसमें दो नाकों पर वजन सही मिला, लेकिन तीसरे टोल नाके से इसका वजन कम हो गया.