राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: रामपुरा के किराना मार्केट को किया पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट

कोटा जिला कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन को अधिग्रहित करते हुए वहां पर थोक व्यापारियों को जगह उपलब्ध करवाई है. जहां पर उन्होंने अपना बाजार भी शुरू कर दिया है. बता दें कि कॉलेज में थोक व्यापारी शहर के सभी रिटेल व्यापारियों को अपना माल बेच रहे हैं.

kota news, rajasthan news, hindi news, किराना मार्केट शिफ्ट
किराना मार्केट पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट

By

Published : Apr 16, 2020, 8:57 PM IST

कोटा.शहर का मकबरा इलाका कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. इसके चलते उसके आसपास के एरिया में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके कारण बीते कुछ दिनों से वहां दुकानें बंद हैं. इसमें किराना व रसद सामग्री की थोक दुकानें भी शामिल हैं. दुकाने बंद होने के कारण शहर के अन्य दुकानों में सामग्री की कमी आ रही है. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन को अधिग्रहित करते हुए वहां पर थोक व्यापारियों को जगह उपलब्ध करा दी है.

किराना मार्केट पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट

बता दें कि व्यापारियों ने कॉलेज में अपना बाजार शुरू भी कर दिया है. शहर के सभी रिटेल व्यापारियों को थोक व्यापारी अपना माल बेच रहे हैं. करीब 25 के आसपास दुकानदार यहां पर पहुंचे हैं, जो कि थोक व्यापार का काम रामपुरा या शहर के अन्य बाजारों में करते थे. व्यापारियों का कहना है कि लोग माल के लिए परेशान हो रहे थे, क्योंकि हमारे बाजार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीज कर दिया गया था.

उन्होंने कहा कि अब हम यहां पर दुकानदारों को थोड़ा थोड़ा जरूरी माल देकर उनकी पूर्ति कर रहे हैं. इनमें दाल, चावल, ड्राई फ्रूट, किराना, मसाले, तेल व आटा इनके व्यापारी शामिल हैं. मार्केट के बारे में अधिकांश किराना व्यापारियों को अभी जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में कम ही लोग यहां पहुंच रहे हैं. बता दें कि कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

रिटेल व्यापारियों को अपना माल बेचते थोक व्यापारी

पढ़ें-COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील

सीधे यही मंगा रहे हैं माल

थोक व्यापारी ट्रकों से जो माल मंगवाते हैं वह अब सीधा पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही मंगवा रहे हैं. ऐसे में ट्रकों से जो माल उनकी दुकानों पर या गोदाम पर आता था, वह सीधे कॉलेज में ही आ रहा हैं. बता दें कि जहां पर उनको कमरे आवंटित किए गए हैं. वहां पर वे उसे रखवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details