जोधपुर. शहर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद को लेकर एक पोते ने अपने ही दादा की हत्या कर दी. मामला जोधपुर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र के गोलासनी गांव का है, जहां रविवार दोपहर पुलिस को निजी अस्पताल से सूचना मिली कि एक वृद्ध को लहूलुहान हालात में अस्पताल लाया गया है.
पोते ने दादा की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या सूचना पर राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान बंशीलाल की मौत हो गई. पुलिस ने साथ आए परिजनों से पूछताछ की तो बताया कि बंशीलाल के पोते सोहनलाल ने कुल्हाड़ी से अपने दादा के सिर पर वार किए, जिससे की उनकी मौत हो गई.
पढ़ें-पाली के सोजत में फायरिंग...बाल-बाल बचे बाइक सवार युवक
राजीव गांधी थाना के थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि निजी अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पता लगा कि सोहनलाल ने अपने दादा पर कुल्हाड़ी से वार किया. जिससे की उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत रूप से कार्रवाई करते हुए सोहनलाल को हिरासत में ले लिया. सोहनलाल से पूछताछ में सामने आया कि बंशीलाल का अपने पोते सोहनलाल से आए दिन छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था और बंशीलाल अपने पोते के साथ गाली-गलौज करता था.
पढ़ें-'बेखौफ' हैं खनन माफिया...बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से रौंदा
रविवार को भी दादा और पोते के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान सोहनलाल ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से अपने दादा पर वार कर दिए. जिससे की इलाज के दौरान बंशीलाल की मौत हो गई. मृतक बंशीलाल के पुत्र द्वारा इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी गई है, जहां पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी सोहनलाल से पूछताछ शुरू की है.