राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट की घर वापसी के बाद अब बदल गए गोविंद सिंह डोटासरा के तेवर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के संगठन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी जो भंग कर दी गई थी, उसका जल्द गठन होगा.

Govind Singh Dotasara News,  State congress executive
संगठन के सवाल पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Aug 12, 2020, 6:51 PM IST

जोधपुर.प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने जो कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया है, यह चुनी हुई सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. जब उनसे पूछा गया क्या संगठन में अब बदलाव होगा तो उनका कहना था कि कांग्रेस के संगठन की प्रक्रिया चल रही है.

संगठन के सवाल पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी जो भंग कर दी गई थी उसका जल्द ही गठन होगा. डोटासरा ने यह बयान बुधवार को जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद दिया. खास बात यह है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस में चल रही राजनीतिक उठापटक लगभग समाप्त हो चुकी है.

पढ़ें-ED दफ्तर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, दिल्ली से आई टीम कर रही पूछताछ

पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ वापस कांग्रेस में आ गए हैं और जयपुर भी पहुंच गए हैं. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट को संभवतः प्रदेश कांग्रेस की पुनः कमान दे दी जाएगी. लेकिन पायलट के जयपुर आने के दूसरे दिन ही मौजूदा अध्यक्ष डोटासरा की ओर से यह कहा जाना कि संगठन में सभी स्तर की कार्यकारिणी का गठन नए सिरे से जल्द किया जाएगा यह बताता है कि पायलट के लिए अब संगठन में आना इतना आसान नहीं है.

डोटासरा ने यह संदेश भी दे दिया कि जल्द वे संगठन को नए सिरे से खड़ा करने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को जैसलमेर में कांग्रेस के विधायकों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ली गई बैठक में भी बागी विधायकों की वापसी को लेकर विरोध दर्ज करवाया गया था, ऐसे में यह माना जा रहा है कि पायलट गुट का सक्रिय रूप से संगठन और सरकार में आना इतना आसान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details