राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण के लिए समाज के हर घर से लिया जाएगा सहयोग : गोविंद देव गिरि - Amount for construction of Ram temple

गुरुवार को राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज जोधपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के 4 लाख गांवों तक हम जाएं और प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि प्राप्त करें.

Latest hindi news of jodhpur, राम मंदिर निर्माण, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज
राम मंदिर निर्माण के लिए हर घर से लिया जाएगा सहयोग

By

Published : Dec 24, 2020, 6:15 PM IST

जोधपुर.अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर पूरे देश में निधि संकलन प्रारंभ हो गया है, जिसको लेकर राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज गुरुवार को जोधपुर पहुंचे हैं.

राम मंदिर निर्माण के लिए हर घर से लिया जाएगा सहयोग

उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि देश के 4 लाख गांवों तक हम जाएं और प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि प्राप्त करें. ये राशि 10 रुपए, 100 रुपए, 1,000 रुपए में हो सकती है. हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति का जुड़ाव राम मंदिर से हो. उसे लगना चाहिए कि राम मंदिर में निर्माण में उसका भी सहयोग है. उनकी इच्छा है कि किसी व्यक्ति विशेष या कुछ व्यक्ति विशेषज्ञ समूह की ओर से मंदिर का निर्माण नहीं हो अपितु पूरे भारतवर्ष के लोगों का सहयोग इस मंदिर निर्माण में हो.

उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 27 फरवरी तक इसे लेकर पूरे देश में अभियान चलेगा. इसके अलावा राजस्थान में 21 जनवरी तक अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा. इस अभियान के दौरान विशिष्ट लोगों और दानदाताओं से यहां की समितियां संपर्क करेंगी.

पढ़ें-जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत

उन्होंने कहा कि भारत के अलावा जहां-जहां राम के अनुयायी रहते हैं, उन देशों से भी संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया जाएगा. जोधपुर पहुंचे कोषाध्यक्ष के समक्ष जोधपुर के दानदाताओं ने 5 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा कई दानदाताओं ने बड़ी राशि में सहयोग राशि एकत्र कर उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है. जोधपुर में बनाई गई समिति शहर के गली मोहल्ले तक जाएगी और लोगों का सहयोग राशि प्राप्त करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details