जोधपुर.अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर पूरे देश में निधि संकलन प्रारंभ हो गया है, जिसको लेकर राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज गुरुवार को जोधपुर पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि देश के 4 लाख गांवों तक हम जाएं और प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि प्राप्त करें. ये राशि 10 रुपए, 100 रुपए, 1,000 रुपए में हो सकती है. हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति का जुड़ाव राम मंदिर से हो. उसे लगना चाहिए कि राम मंदिर में निर्माण में उसका भी सहयोग है. उनकी इच्छा है कि किसी व्यक्ति विशेष या कुछ व्यक्ति विशेषज्ञ समूह की ओर से मंदिर का निर्माण नहीं हो अपितु पूरे भारतवर्ष के लोगों का सहयोग इस मंदिर निर्माण में हो.