जोधपुर. प्रदेश में अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को लेकर चल रही जनहित याचिका में सरकार की ओर से पेश किये गये रिप्लाई पर न्यायमित्र को सुझाव देने के निर्देश दिये गये हैं. उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत राज लोढा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ के समक्ष सिरोही के विधायक संयम लोढा की ओर से दायर जनहित याचिका एवं उच्च न्यायालय द्वारा लिये गये प्रसंज्ञान के बाद दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई.
सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पंकज शर्मा के सहयोगी ऋषि सोनी ने पक्ष रखते हुए बताया कि न्यायालय के 15 जनवरी के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त शपथ पत्र पेश कर सभी आंकडे पेश कर दिये हैं. वहीं न्यायमित्र राजवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां कई कमियां सामने आई हैं. कोटा के सबसे बड़े अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के कई कारण भी हैं. जो रिपोर्ट बनाकर न्यायालय के समक्ष पेश कर दी है.
पढ़ें- जिन गांवों में कभी घर से नहीं निकली महिलाएं...वे उद्यमी बनकर दिखा रहीं नई राह