राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट सुनवाई : सिरोही अस्पताल में खराब वेंटिलेटर्स पर सरकार ने पेश किया शपथ पत्र...25 मई को होगी अगली सुनवाई - Hearing on ventilator in the High Court

राजस्थान के सिरोही जिले के मुख्य चिकित्सालय में कोविड-19 महामारी के बावजूद खराब पड़े 43 वेंटिलेटर्स को लेकर परीक्षित खरोर की ओर से दायर जनहित याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई.

bad ventilators in Sirohi Hospital
सिरोही अस्पताल में खराब वेंटिलेटर्स

By

Published : May 18, 2021, 9:16 PM IST

जोधपुर. सीनियर न्यायाधीश संगीत लोढा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान मंगलवार को याचिकाकर्ता परीक्षित खरोर के अधिवक्ता दीपक चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से पेश किये गये अतिरिक्त शपथ पत्र पर जवाब के लिए समय चाहा.

जिसको न्यायालय ने स्वीकार करते हुए आगामी 25 मई को अगली सुनवाई मुकरर्र की है. पिछली सुनवाई पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिरोही सहित प्रदेश के अस्पतालों में रखे वेंटिलेटर का उपयोग नहीं होने पर गंभीरता दिखाते हुए सरकार को तत्काल उनका उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश जारी करने के साथ ही सचिव चिकित्सा विभाग को अगली सुनवाई पर शपथ पत्र पेश करने का निर्देश दिया.

पढ़ें-गांव की ग्राउंड रिपोर्ट: जोधपुर जिले के गांवों में कोरोना का खौफ...

कहा गया कि प्रदेश में सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर्स की क्या स्थिति है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सिरोही के अस्पताल में 43 वेंटिलेटर खरीदे गए. लेकिन उन से जुड़ा सामान नहीं होने से उनका उपयोग नहीं हो रहा है. सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता करण सिंह राजपुरोहित ने जवाब पेश किया था.

जवाब में कहा कि 43 वेंटिलेटर मे से 5 को रिपेयर कर उपयोग कर दिया गया है. वहीं अन्य शेष रहे वेंटिलेटर उनको भी जल्द रिपेयरिंग करके उपयोग लिया जाएगा. इस पर उच्च न्यायालय ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि 2 दिन में सभी वेंटिलेटर को रिपेयर करके काम में लिया जाए. राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा विभाग के सचिव की ओर से पेश किये गये अतिरिक्त शपथ पत्र पर काउंटर के लिए अब न्यायालय ने समय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details