जोधपुर.राज्य सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर जोधपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. मीडिया से बात करते हुए लालचंद कटारिया से जब पूछा गया कि आबकारी विभाग की एक टीम बिहार में शराबबंदी का दिन करने गई थी, क्या सरकार प्रदेश में शराब बंदी लागू करने जा रही है. इस पर कटारिया का बहुत रोचक जवाब था. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे भी नहीं है. मैंने तो खुद कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री जी से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने भी इसको लेकर कहा कि उन्हें भी पता नहीं है. मैं खुद हैरान हूं कि इतना बड़ा डेवलपमेंट कैसे हो रहा है जिसकी मुझे भी जानकारी नहीं है.
जब उनसे पूछा गया कि विद्युत नियामक आयोग घरेलू बिजली के बिल बढ़ाने की तैयारी में है. इसको लेकर जन सुनवाई की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है. ऐसे में सरकार क्या बिजली की दरें बढ़ाने जा रही है. इस पर कटारिया ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री से इस पर बात हुई है. ऐसी कोई मंशा नहीं है हां नियामक आयोग अपने घाटे को लेकर बहुत प्रेशर बना रहा है, लेकिन सरकार अभी इसकी मंजूरी नहीं दे रही है. सरकार ने आयोग से घाटे से संबंधित पूरी जानकारी मांगी है, लेकिन घरेलू उपभोक्ता की बिजली महंगी करने का इरादा सरकार का नहीं है.