राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली का बिल बढ़ाना नहीं चाहती सरकार : लालचंद कटारिया - jodhpur latest news

प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का कहा कि सरकार बनते ही यह तय किया गया था कि किसानों के बिजली के बिल नहीं बढ़ेंगे और यह बात मुख्यमंत्री लगातार कह भी रहे हैं.

लालचंद कटारिया लेटेस्ट खबर, लालचंद कटारिया का नया बयान  जोधपुर खबर, jodhpur news, jodhpur latest news, lalchand katariya latest statement
लालचंद कटारिया लेटेस्ट खबर, लालचंद कटारिया का नया बयान जोधपुर खबर, jodhpur news, jodhpur latest news, lalchand katariya latest statement

By

Published : Dec 20, 2019, 8:40 PM IST

जोधपुर.राज्य सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर जोधपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. मीडिया से बात करते हुए लालचंद कटारिया से जब पूछा गया कि आबकारी विभाग की एक टीम बिहार में शराबबंदी का दिन करने गई थी, क्या सरकार प्रदेश में शराब बंदी लागू करने जा रही है. इस पर कटारिया का बहुत रोचक जवाब था. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे भी नहीं है. मैंने तो खुद कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री जी से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने भी इसको लेकर कहा कि उन्हें भी पता नहीं है. मैं खुद हैरान हूं कि इतना बड़ा डेवलपमेंट कैसे हो रहा है जिसकी मुझे भी जानकारी नहीं है.

नहीं बढ़ेगे बिजली के बिल

जब उनसे पूछा गया कि विद्युत नियामक आयोग घरेलू बिजली के बिल बढ़ाने की तैयारी में है. इसको लेकर जन सुनवाई की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है. ऐसे में सरकार क्या बिजली की दरें बढ़ाने जा रही है. इस पर कटारिया ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री से इस पर बात हुई है. ऐसी कोई मंशा नहीं है हां नियामक आयोग अपने घाटे को लेकर बहुत प्रेशर बना रहा है, लेकिन सरकार अभी इसकी मंजूरी नहीं दे रही है. सरकार ने आयोग से घाटे से संबंधित पूरी जानकारी मांगी है, लेकिन घरेलू उपभोक्ता की बिजली महंगी करने का इरादा सरकार का नहीं है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: गर्भ में पल रहे बच्चों की लिंग जांच करवाने वाले एक साल से फरार चल रहे 2 दलाल गिरफ्तार

कटारिया के साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वैभव गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सतेंद्र भारद्वाज, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार ने भी प्रदेश सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details