राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में रोजाना 1 हजार मरीजों की हो सकेगी जांच, सरकार ने 90 लाख की नई मशीन की स्वीकृत

राज्य सरकार ने जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए एक 90 लाख रूपए की मशीन स्वीकृत की है. बता दें कि इस मशीन के लगने से लैब में प्रतिदिन 1000 कोरोना के संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच हो सकेगी और इसमें समय भी कम लगेगा.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news, corona positive, corona test
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में लगाई जाएगी कोरोना टेस्ट के लिए मशीन

By

Published : Apr 13, 2020, 5:40 PM IST

जोधपुर. शहर में बढ़ते कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए एक 90 लाख रूपए की मशीन स्वीकृत की है. न्यूक्लियर एसिड एक्सट्रैक्शन तकनीक वाली रियल टाइम पीसीआर मशीन अगले कुछ दिनों में जोधपुर की मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब में लग जाएगी.

बता दें कि इस मशीन के लगने से लैब में प्रतिदिन 1000 कोरोना के संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच हो सकेगी और इसमें समय भी कम लगेगा. वर्तमान में 250 सैंपल प्रतिदिन जाते हैं. एक बार में लिए जाने वाले नमूनों की रिपोर्ट करीब 8 घंटे बाद मिलती है. ऐसे में नई मशीन लगने से काम में तेजी आएगी.

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में लगाई जाएगी कोरोना टेस्ट के लिए मशीन

जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगातार डोर टू डोर सैंपलिंग करवाई जा रही है. ऐसे में नई मशीन लगने से जोधपुर सहित पूरे संभाग के रोगियों के नमूनों की जांच में तेजी आएगी. गौरतलब है कि जोधपुर के नागोरी गेट क्षेत्र से प्रतिदिन 200 से 300 रोगियों के नमूने लिए जा रहे हैं.

यह भी पढें-कोरोना LIVE : देश में नौ हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में करीब 2000 मरीज

बता दें कि प्रतिदिन नए पॉजिटिव मामले भी सामने आ रहे हैं. जोधपुर शहर में अब तक कुल 58 कोरोनावायरस केस सामने आए हैं. जिसमें 41 मामले इसी क्षेत्र के आसपास के हैं. अब क्योंकि जिला प्रशासन जांच का दायरा बढ़ा रहा है. ऐसे में नई मशीन लगने से जांच की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. जिसका फायदा लोगों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details