राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मॉर्निंग वॉक पर आने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई - Jodhpur Gaushala Ground

जोधपुर के गौशाला मैदान में आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए वॉक करने की हिदायत भी दी गई है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. राजस्थान सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए यह फैसला लिया गया है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news, coronavirus in rajasthan,  शाला क्रीड़ा संगम मैदान जोधपुर, कोरोनावायरस खबर,  coronavirus in rajasthan,  जोधपुर गौशाला मैदान
सोशल डिस्टेंसिंग की होगी पालना

By

Published : Jun 3, 2020, 7:18 PM IST

जोधपुर.कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व में राजस्थान सरकार द्वारा सभी खेल के मैदानों में आने वाली खिलाड़ी सहित आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, लेकिन हाल ही में अनलॉक 1 में दी गई छूट के साथ ही सरकार ने स्विमिंग पूल, जिम, व्यक्तिगत खेलों पर रोक लगाते हुए मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग और कुछ खेलों के लिए छूट दे दी है.

गौशाला मैदान में आने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन

इसी क्रम में जोधपुर के गौशाला मैदान में भी विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. शाला क्रीड़ा संगम मैदान जोधपुर के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि लॉकडाउन और राजस्थान सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद गौशाला मैदान में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग ज्यादा आ रहे हैं, जिसके चलते विभाग भी अलर्ट हो चुका है.

पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

प्रेमचंद सांखला ने बताया कि गौशाला मैदान पर आने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. साथ ही मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने हेतु पाबंद भी किया जा रहा है. जो लोग नियमों की पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी.

प्रेमचंद सांखला ने बताया कि पहले मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा था, लेकिन गुरुवार से यह लागू किया जाएगा. साथ ही मॉर्निंग वॉक के अलावा भी दूसरे खेलों के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details