जोधपुर. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी इन दिनों चोरी की वारदातें देखने को मिल रही है. चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आमतौर पर रिहायशी घरों और दुकानों को निशाना बनाने वाले चोरों ने अब मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बीती रात जोधपुर पुलिस कमिश्नर के जावर पुलिस थाना क्षेत्र में ठाकुर जी के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने सेंधमारी करते हुए 80 हजार रुपए की नकदी के साथ ही लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए.
चोरों ने ठाकुरजी के मंदिर को बनाया निशाना...नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी - police
जोधपुर पुलिस कमिश्नर के जावर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने ठाकुरजी के मंदिर को निशाना बनाते हुए करीब 80 हजार रुपए नकद के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए...
![चोरों ने ठाकुरजी के मंदिर को बनाया निशाना...नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3426764-thumbnail-3x2-jodhpur.jpg)
चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पहले युवक ने ऊपर चढ़कर तलाशी लेने के बाद लोहे के जंगले को काटा और अंदर घुस गया. इसके बाद मंदिर में कृष्ण भगवान के सोने व चांदी के मुकुट चोरी कर लिए. साथ ही मंदिर की दान पेटी से करीब 80 हजार रुपए से अधिक नकदी भी चोरी कर ले गए. मंदिर के पुजारी पिंटू महाराज ने बताया कि सुबह मंदिर खोलने के बाद देखा तो अंदर से ताले टूटे हुए मिले. साथ ही सोने व चांदी के मुकुट भी गायब मिले. जिस पर पुजारी द्वारा झंवर थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.