जोधपुर.प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के पशुपालन विभाग के अधिकारी का कहना है कि पूरी तरह से स्वस्थ्य पशु को अगर गोट पॉक्स का टीका लगता है तो उसे संभावित संक्रमण से बचाया जा सकता है. लेकिन पशुपालन विभाग के पास टीके नहीं हैं. टीके की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है.
इधर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती गायों के यह टीका लगाने से गर्भपात के मामले भी सामने आए हैं. दूसरी ओर (Shortage of Goat Pox Vaccine in Jodhpur) लंपी पॉक्स के महंगे टीके बेचने की भी बात सामने आ रही है. अभी एक हजार रुपये में एक वायल बिक रही है, इसमें गोट पॉक्स और शिप पॉक्स दोनों शामिल हैं. एक वायल से दस गायों को टीका लगाया जा सकता है.
जोधपुर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ एमएम नागौरी का कहना है कि गोट पॉक्स के टीके की डिमांड भेजी गई है, लेकिन अभी आपूर्ति नहीं हुई है. दवाइयों की भी खरीद प्रक्रिया चल रही है. इधर वेटनरी मेडिकल स्टोर पर अब लंपी स्किन डिजीज के लिए होम्योपैथिक उपचार भी बाजार में आ गया है, जिसकी भी बिक्री होने लगी है. इसकी एक पैकेटे की कीमत 450 रुपये हैं. ये गायों की इम्युनिटी बढ़ाता है. इसी तरह से निजी मेडिकल स्टोर पर गोट पॉक्स और शिप पॉक्स का टीका जो करीब 300 से 400 रुपये में मिलता था, वह अब एक हजार रुपये में बिक रहा है.