जोधपुर. शहर में दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बालिका ने अपनी कक्षा के छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपनी मां को यह बात बताई तो वह उसे लेकर थाने पहुंची और रिपोर्ट दी है.
यह मामला माता का थान थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल का है. इसमें पढ़ने वाली कक्षा 4 की छात्रा के साथ उसके सहपाठी के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि करीब आठ वर्षीय बालिका के साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने गत दिनों स्कूल में दुष्कर्म किया है. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रकरण की जांच एडीसीपी निशांत भारद्वाज कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार माता का थान थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में पढ़ने वाली पीड़िता के साथ इस वर्ष फरवरी में यह घटना हुई है. उसे आरोपी बालक अपने साथ बाथरूम में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि उसके बाद उसे मुंह बंद रखने का कहा. पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग हैं. पुलिस ने पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज (Police registered a case under POCSO Act ) किया है. जांच अधिकारी इस संदर्भ में घटना से जुडे़ तथ्यों पर पड़ताल कर रहे हैं. पीडिता का मेडिकल करवाया गया है.
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बालिका ने सहपाठी छात्र पर लगाया दुष्कर्म का आरोप पढ़ें.4 Year Old Raped In Karauli: करौली में चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी, अस्पताल में कराया भर्ती
पहले डांस टीचर पर लगा आरोप, अभी जेल मेंः इस वर्ष मार्च में माता का थाने में ही इसी पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के साथ फरवरी 2018 में स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. उस समय बालिका की उम्र चार वर्ष थी. जिसके बाद पुलिस ने मूलतः नेपाल के रहने वाले डांस टीचर को गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. फिलहाल वह जेल में ही है. उस समय यह बताया गया था कि बालिका की मां जब उसे गुड टच व बेड टच बता रही थी तो उसने डांस टीचर के उसके साथ की किए गए कृत्य की जानकारी दी थी जिसके आधार पर मामला दर्ज (Police engaged in investigation) हुआ था.