जोधपुर. बदहाल होते शहर के प्राचीन जलाशयों के संरक्षण और उनके रखरखाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से गुरुवार को भीतरी शहर में हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इसमें पर्यावरणविद् वजलस्रोतों के संरक्षण से जुड़े लोगों ने भाग लिया.
पर्यावरणविद् डॉ संतोष छापर ने बताया कि यूनेस्को की ओर से मनाए जा रहे इंटरनेशनल जियो डाइवर्सिटी डे पर हमारे प्राचीन जलस्त्रोतों की भूजल विरासत के संरक्षण और इस संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से (Ancient water reservoir conservation) जियो हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. यह वॉक घंटाघर से तूरजी का झालरा तक निकाली गई. डॉ छापर ने बताया कि मेरा बचपन इन्हीं जलस्रोतों का पानी पीकर बिता था.