राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर रेल मंडल के नए महाप्रबंधक आशुतोष पंत ने संभाला कार्यभार - general manager of Jodhpur railway division

जोधपुर रेल मंडल के नए महाप्रबंधक आशुतोष पंत ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि जोधपुर रेल मंडल में शुरू होने वाले इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को रफ्तार देना उनकी प्राथमिकता होगी.

general manager of Jodhpur railway division,रेल मंडल महाप्रबंधक आशुतोष पंत

By

Published : Nov 21, 2019, 5:39 PM IST

जोधपुर. जिले के रेल मंडल के नए महाप्रबंधक आशुतोष पंत ने गुरुवार को अपना c इस दौरान उन्होंने कहा कि जोधपुर रेल मंडल में शुरू होने वाले इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को रफ्तार देना और उसे आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही कहा कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे. उसके बाद वरीयता के आधार पर कामों को पूरा करेंगे.

रेल मंडल के नए महाप्रबंधक आशुतोष पंत ने संभाला कार्यभार

यह भी पढे़ं- आर्थिक हालात खराब तभी केन्द्र सरकार बेचने जा रही नवरत्न कंपनियां, कांग्रेसी इसके विरोध में उतरेंगे सड़क पर

इस मौके पर निवर्तमान महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने कहा कि जोधपुर के लोगों ने उन्हें बहुत सहयोग दिया. खासतौर से स्वच्छता के मामले में लोगों का सहयोग था. जिसकी वजह से जोधपुर ने भारत में अपना नाम रोशन किया. बता दें, नए आशुतोष पंत मूलत: हल्द्वानी कै निवासी है. उन्होंने पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और वर्ष 1991 में रेलवे विभाग ज्वाइन किया. इसके बाद पंत उत्तर रेलवे में फिरोजपुर ए डीआर एम, गोरखपुर में सतर्कता विजिलेंस विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे सहित विभिन्न रेलवे के विभागों में काम किया. वहीं वर्तमान में इरकान के मुख्यमहाप्रबंधक पद से स्थानांतरित होकर जोधपुर डी आर एम के पद पर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details