राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के डॉक्टर ने कराया जेंडर परिवर्तन, पत्नी ने लिया तलाक - Jodhpur latest news

जोधपुर में जेंडर परिवर्तन कराने के मामले बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक डॉक्टर ने अपना लिंग परिवर्तन (Gender change done by Jodhpur doctor) कराया है. इससे नाराज पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है.

Gender change done by Jodhpur doctor
जोधपुर के डॉक्टर ने कराया जेंडर परिवर्तन

By

Published : Feb 26, 2022, 5:37 PM IST

जोधपुर.जोधपुर में लिंग परिवर्तन कराने के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. हाल में अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला एक डॉक्टर का है जिसने लिंग परिवर्तन (Gender change done by Jodhpur doctor) कराया है. इस पर डॉक्टर की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है. इसके लिए संभवत: डॉक्टर 15 से 20 करोड़ भरण पोषण के रूप में पत्नी को अदा करेंगे.

जयपुर के पारिवारिक न्यायालय ने दोनों के तलाक के आदेश जारी किए हैं. 45 साल के डॉक्टर का विवाह 21 साल चला. 2017 में डॉक्टर के मन में लिंग परिवर्तन की बात आई जिसके बाद वह अपने साथी के साथ जोधपुर से दिल्ली चला गया. उसके बाद से पति-पत्नी अलग हो गए. 2021 में तलाक की याचिका दायर की थी.

पढ़ें.जोधपुर का दीपक अब दीपिका मारवाड़ी बनकर खुश है...

2020 में लोक अदालत ने करवाया तलाक
डॉक्टर ने विवाह के लंबे समय बाद अपना लिंग परिवर्तन कराया था, लेकिन 2020 अगस्त में आयोजित लोक अदालत में एक मामला आया था. महिला ने याचिका पेश कर बताया कि शादी के बाद जब वह जब ससुराल आई तो पति की हरकतों से परेशान हो गई. कुछ दिनों में ही उसके पति ने ही उसे बताया कि वह लिंग परिवर्तन करवा चुका है. सादिक से आरती बन गया है जिसके बाद वह परेशान हो गई. लोक अदालत ने दोनों का तलाक करवाया.

डांसर बन गया युवती
जोधपुर में सबसे पहले लिंग परिवर्तन का मामला एक डांसर का आया था. करीब आठ साल पहले राजस्थानी गानों पर ठुमके लगाने वाले दीपक के मन में आया कि क्यों न लिंग परिवर्तन करवा लिया जाए. इसके बाद उसने जेंडर चेंज करवाया था. आज दीपिका बनकर रह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details