जोधपुर.राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा का आज से जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन का आगाज होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बढ़ी बिजली दरें, बढ़ते अपराध, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, परीक्षाओं में धांधली सहित अन्य मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ 'हल्ला बोल आंदोलन' प्रदेश भर में शुरू करने जा रही है.
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की इसकी शुरूआत गुरुवार को जोधपुर के ओसियां उपखंड मुख्यालय से किया. गुरुवार को जोधपुर आए पूनिया ने बताया कि भाजपा के 77 नेता विभिन्न उपखण्ड मुख्यालयों पर धरने में शामिल होंगे.
बता दें कि पूनिया एमडीएम अस्पताल में उपचारत पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने आए थे. इसी दौरान उन्होने कहा कि नवंबर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होंगे और 15 दिसंबर को जयपुर में 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की मौजदूगी में बड़ा आंदोलन होगा. साथ ही उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) को मुददों की जानकारी नहीं है. सीएम गहलोत को भी 2023 में पता चलेगा, उनको गलत फहमी में नहीं रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें -राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर और जयपुर में 33 ठिकानों पर छापेमारी