जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अनुकंपा नियुक्ति में विवाहित पुत्री को भी नियुक्ति देने की घोषणा (Compassionate appointment to married daughter in Rajasthan) के तहत राजस्थान रोडवेज में नियुक्तियां देने का काम प्रारंभ हो गया है. इसमें पहली नियुक्ति महेश कुमार बोहरा, कनिष्ठ अभियन्ता-बी केन्द्रीय कार्यशाला की विवाहित पुत्री शीला पुरोहित को उनके पिता के स्थान पर कनिष्ठ लिपिक के पद पर दी गई है.
जोधपुर रोडवेज के चीफ मैनेजर कुलदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कंपनी संचालन की बैठक में इस तरह के तीन मामलों का निस्तारण किया गया है. इनमें तत्कालीन परिवहन निगम कर्मी नन्द किशोर, झालावाड़ की विवाहित पुत्री ज्योति पाटीदार, रमेश चन्द्र गुर्जर, चित्तौड़गढ़ की विवाहित पुत्री कविता गुर्जर एवं इन्हीं प्रकरणों के साथ 9 अन्य मामलों में मृतक आश्रितों के नियुक्ति आदेश भी आज जारी किये गये हैं. इनको सम्मिलित करते हुए रोडवेज में पिछले 9 महीनों में अब तक कुल 371 प्रकरणों में नियुक्ति आदेश जारी किये गए हैं.