जोधपुर.सूर्य नगरी में सोमवार रात को जालोरी गेट पर हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटनाक्रम में करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जोधपुर हिंसा के बाद सीएम अशोक गहलोत की ओर से गठित (Gehlot Government Delegation Visited Jodhpur) कमेटी के सदस्य जोधपुर पहुंचे.
शाम को गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग एवं मंत्री बीडी कल्ला ने शहर के भीतरी इलाकों का दौरा किया. प्रभारी मंत्री ने मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इसके बाद सर्किट हाउस में पहुंचे गृह राज्य मंत्री से पूछा गया कि क्या ये पुलिस की विफलता है तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. लेकिन यह भी कहा कि अगर किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आई, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
मंत्रियों ने यह माना कि उनके पास अभी तक बहुत कम इनपुट है. उन्होंने बताया कि हमने घायलों से मुलाकात की है उनके उपचार के निर्देश दिए हैं. तथ्यों के इलाकों में लोगों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली की घटना के बाद कहा था कि भाजपा चुनाव मूड में है तो क्या आप मानते हैं जोधपुर में भी यह बात लागू होती है. इस पर गृहराज्य मंत्री ने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं है. मंत्री ने एसिड से किसी के जलने की बात स्वीकार नहीं की.