जोधपुर: प्रदेश में खान विभाग (Mining Department) के मुखिया के तौर पर लंबे समय तक काम करने वाले पूर्व IAS अशोक सिंघवी को ये गुमान भी नहीं होगा कि उनके सामने भू माफिया सीना तान के खड़े हो जायेंगे. खैर, पता चलने पर उन्होंने डाक भेज कर ही रिपोर्ट दर्ज करा दी. केस बासनी थाने में रजिस्टर कराया गया है.
जयपुर: पूर्व IAS अशोक सिंघवी के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 50 हजार रुपए
क्या बताया पूर्व IAS ने?
पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी (Ex IAS Ashok Singhvi) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका कृष्णा नगर में प्लॉट (ए69) है जो 719 वर्ग गज का है. इस प्लॉट की देखरेख के लिए उन्होंने बशीर खान नाम के शख्स रखा है. जो समय-समय पर जाकर प्लॉट और वहां रखे सामान की देखरेख करता है. शिकायत के मुताबिक उस व्यक्ति ने गत 16 अगस्त को उन्हें (पूर्व IAS) फोन पर बताया कि प्लॉट तक पहुंचने का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है.
दरअसल, पीड़ित के प्लॉट तक पहुंचने के लिए जो 30 फीट की मुख्य सड़क थी, उसके रास्ते पर गेट लगाकर भूमाफियाओं ने ताला मढ़ दिया. जिससे प्लॉट तक पहुंच खत्म हो गई.