राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन, पुलिस ने किया रूट मार्च - मूर्ति विसर्जन को लेकर पाबंदी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने गणपति विसर्जन को लेकर पाबंदी लगाई थी. इसे लेकर सोमवार को पुलिस द्वारा शहर के भीतरी इलाकों में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ रूट मार्च किया गया. साथ ही आम जनता को गणपति विसर्जन नहीं करने को लेकर भी पुलिस द्वारा अपील की गई.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन

By

Published : Aug 31, 2020, 10:58 PM IST

जोधपुर.कोरोना को देखते इस बार जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई थी. इसी बीच शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने अपने ही घरों में मिट्टी के गणपति स्थापित कर उसकी पूजा अर्चना की.

अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन

अब मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में ही मिट्टी के गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा. गणपति विसर्जन का कार्यक्रम हर वर्ष जोधपुर के गुलाब सागर में आयोजित किया जाता है. लेकिन इस बार संक्रमण को देखते हुए गणपति विसर्जन जोधपुर के गुलाब सागर में ना हो, इसे लेकर सोमवार को पुलिस द्वारा शहर के भीतरी इलाकों में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ रूट मार्च किया गया. साथ ही आम जनता को गणपति विसर्जन नहीं करने को लेकर भी पुलिस द्वारा अपील की गई.

पढ़ें-जोधपुर: BSTC की परीक्षा के दौरान पकड़े गए 3 फर्जी अभ्यर्थी

एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही सभी संयोजकों से बात कर गणपति विसर्जन ना करने को लेकर भी पुलिस द्वारा अपील की गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम जनता से भी अपील की जा रही है कि वे गणपति विसर्जन के मौके पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें और गणपति की मूर्ति को लेकर गुलाब सागर की तरफ जुलूस या पैदल ना आए. अन्यथा पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details