जोधपुर.कोरोना को देखते इस बार जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई थी. इसी बीच शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने अपने ही घरों में मिट्टी के गणपति स्थापित कर उसकी पूजा अर्चना की.
अब मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में ही मिट्टी के गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा. गणपति विसर्जन का कार्यक्रम हर वर्ष जोधपुर के गुलाब सागर में आयोजित किया जाता है. लेकिन इस बार संक्रमण को देखते हुए गणपति विसर्जन जोधपुर के गुलाब सागर में ना हो, इसे लेकर सोमवार को पुलिस द्वारा शहर के भीतरी इलाकों में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ रूट मार्च किया गया. साथ ही आम जनता को गणपति विसर्जन नहीं करने को लेकर भी पुलिस द्वारा अपील की गई.