जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते गणपति मूर्ति स्थापना सहित विसर्जन पर भीड़ न लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया रोक लगाई गई थी. इसी कड़ी में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर लोगों ने घरों में ही गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के चलते इस बार गणपति महोत्सव घरों में ही परिवारजनों तक सीमित रहा.
इस वर्ष ना तो शोभा यात्राएं निकलीं और ना ही सड़कों और चौराहों पर गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी. जोधपुर के सभी प्रमुख जलाशयों पर गणपति विसर्जन ना हो जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. गणपति विसर्जन ना हो और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना हो जिसकी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी शहर के राउंड पर रहे.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ाः ना ढोल नगाड़े ना ही जुलूस, आस्था और सादगी से हुआ बप्पा का विसर्जन