जोधपुर. जोधपुर शहर सहित अन्य राज्यों में दहशत फैलाने, फायरिंग करने वाले गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई को अब अपने ही एनकांउटर का डर सताने लगा है. अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद होने के बावजूद डर इतना है कि अब उसने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका पेश कर सुरक्षा की गुहार की है.
लॉरेंस विश्नोई की सुरक्षा याचिका पर न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नमन मोहनोत ने याचिका पेश कर बताया कि अजमेर जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई को जान का खतरा है. उसे खाना पीना एवं बेसिक सुविधाए नहीं दी जा रही है. उसे आशंका है कि जब उसे जेल से न्यायालय ले जाया जाएगा तब उसका एनाकाउंटर भी किया जा सकता है.